शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root has smashed eighteen test centuries in past four years
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (15:33 IST)

पहले 8 साल में 17 और अगले 4 साल में 18 टेस्ट शतक जड़ गए जो रूट

पहले 8 साल में 17 और अगले 4 साल में 18 टेस्ट शतक जड़ गए जो रूट - Joe Root has smashed eighteen test centuries in past four years
इंग्लैंड के तकनीकी रूप से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज जो रूट ने आजकल 22 गज की पिच पर कोहराम मचा रखा है। जो रूट अब नित्य नए दिन टेस्ट क्रिकेट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं। लेकिन उनकी असली नजर सचिन तेंदुलकर के 16000 टेस्ट रनों से पर जाने पर है।

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जमा कर कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने पिछले 4 सालों में उतने टेस्ट शतक बना दिए जितने वह अपने करियर के शुरुआती 8 सालों में भी नहीं बना पाए थे।

साल 2012 में नागपुर की विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था। साल 2012 से 2020 तक उन्होंने 17 टेस्ट शतक लगाए।

लेकिन COVID Pandemic में पता नहीं ऐसा क्या जादू चला कि वह अपने समकालीन बल्लेबाजों को पर करते चले गए। पिछले 4 साल में यानी कि साल 2021 से लेकर साल 2024 तक वह 18 शतक जड़ चुके हैं।

कल 35 टेस्ट शतकों के साथ वह अब भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़ चुके हैं। दो टेस्ट शतकों के बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को भी पहचान देंगे। इस लिस्ट में ऐसे कई दिग्गज है जिनको जो रूट पर करेंगे हालांकि हो सकता है सचिन के टेस्ट शिक्षकों का रिकॉर्ड  नहीं तोड़ पाए।
जब जो रूट साल 2020 में 17 शतकों के साथ खड़े थे तब विराट कोहली 29 टेस्ट शतकों के साथ Fab4 में शीर्ष पर थे। और अब विराट कोहली जो रूट से शतकों के मामले में 6 टेस्ट शतक पीछे हैं।

पूर्व इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने इस दौरान उन्होंने 54 की औसत से 5243 रन बनाए जिसमें 18 शतक शामिल थे। उनके कुल शतक 34 हो गए और वह अब फैब 4 में सबसे शीर्ष पर हैं। स्टीव स्मिथ निरंतर रहे और उन्होंने 45 की औसत से 2521 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 टेस्ट शतक जड़े और उनके कुल शतकों का आंकड़ा 32 हो गया।

केन विलियमसन अब भी तीसरे स्थान पर ही खड़े है। उन्होंने बीते 4 सालों में 68  की शानदार औसत के साथ 2419 रन बनाए। इन दौरान उन्होंने 11 शतक लगाए और उनके शतकों का कुल आंकड़ा भी 32 हो गया।