शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. jhaay Richardson
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मार्च 2019 (18:30 IST)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिचर्ड्सन का कंधा खिसका, विश्व कप के लिए चुनौती

Jhye Richardson
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन का कंधा खिसक गया है और वे पाकिस्तान दौरे से स्वदेश वापस लौटेंगे। रिचर्ड्सन के सामने अब विश्व कप के लिए फिट होने की चुनौती है।
 
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले रिचर्ड्सन क्षेत्ररक्षण करते हुए अपने हाथ के बल गिर पड़े और 11वें ओवर में उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्य से झाय रिचर्ड्सन का कंधा खिसक गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साथ ही कहा कि यह तेज गेंदबाज सोमवार को पर्थ वापस लौटेगा और चोट का आकलन करने के लिए स्कैन कराएगा।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
जेट एयरवेज के बोर्ड से इस्तीफा देंगे नरेश गोयल, बैंकों से मिलेगा 1,500 करोड़ का वित्तपोषण