• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah wins internet by refraining from translating Sirajs praiseworthy words at Presentation
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (15:17 IST)

सिराज कर रहे थे जमकर तारीफ, बुमराह के रिएक्शन ने चौंकाया (Video)

सिराज के अनुवादक बने जसप्रीत बुमराह लेकिन अपनी तारीफ का नहीं किया अनुवाद

jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया
दो मैच की श्रृंखला में 12 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे बुमराह
सिराज को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया


न्यूलैंड्स में छह साल पहले अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस स्थल को लेकर काफी भावुक हैं और सोने पर सुहागा यह रहा कि गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका पर श्रृंखला बराबर करने वाली जीत दर्ज करने के बाद उन्हें ‘श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ चुना गया।

यहां 2018 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बुमराह ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए जिससे भारत ने 642 गेंद तक चले टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया।दो मैच की श्रृंखला में 12 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे बुमराह ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘इस मैदान का हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहां 2018 में सफर की शुरुआत हुई, हमेशा सुखद यादें रहीं। बहुत खुशी है कि आज सब अच्छा रहा।’’बुमराह ने कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजी इकाई अनुभवी थी और हम प्रभाव डालना चाहते थे। मुझे उम्मीद नहीं थी कि खेल इतनी तेजी से आगे बढ़ेगा।’’मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे और भारत को दो मैच की श्रृंखला बराबर करने के लिए 79 रन का मामूली लक्ष्य मिला।

भारत ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में 12 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया जिससे यह टेस्ट इतिहास का अब तक का सबसे छोटा टेस्ट बन गया।दक्षिण अफ्रीका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘‘हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। टेस्ट क्रिकेट आपको आश्चर्यचकित करता है। शानदार श्रृंखला।’’

चोटिल मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह के अलावा मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल थे।बुमराह ने कहा, ‘‘हमारी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन संदेश एक ही है- लड़ते रहो। बहुत सारे गेंदबाज बदल गए हैं लेकिन टीम में संदेश यही है कि लड़ते रहो।’’


सिराज को पहली पारी में 15 रन पर छह विकेट चटकाकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, उन्होंने कहा ‘‘यह टेस्ट करियर में मेरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं। मैंने निरंतरता के साथ गेंदबाजी करने और सही क्षेत्रों में गेंद डालने की कोशिश की।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले मैच में मेरे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी और इसीलिए हमने बहुत सारे रन लुटाए। निरंतरता पर कड़ी मेहनत की और अपनी लेंथ के साथ लगातार बने रहने की कोशिश की।’’उन्होंने जीत का श्रेय बुमराह को भी देते हुए कहा, ‘‘जब हम बुमराह के साथ मिलकर खेलते हैं, तो हम विकेट का तेजी से विश्लेषण करते हैं और योजनाओं को समझते हैं।’’

हालांकि मोहम्मद सिराज के अनुवादक बने जसप्रीत बुमराह ने इस बात का अनुवाद नहीं किया और अपनी विनम्रता का परिचय दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।


ये भी पढ़ें
पाकिस्तान टीम 68 रन बनाकर हुई धराशायी, धड़ाधड़ गिरे विकेट