रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jammu Kashmir, young cricketer, death
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (20:08 IST)

मैच के दौरान गेंद लगने से हुई युवा क्रिकेटर की मौत पर 5 लाख रुपए की मदद

Satyapal Malik
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अनंतताग में क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से हुई युवा क्रिकेटर की मौत पर दु:ख व्यक्त किया और 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
 
अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वे युवा क्रिकेटर के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उसकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं।
 
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग में अंडर-17 क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से जहांगीर अहमद वार नाम के एक युवा खिलाड़ी की मौत हो गई थी।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बडगाम और बारामूला के बीच नानिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैच के दौरान जहांगीर अहमद वार नाम के खिलाड़ी के पुल शॉट खेलने के चक्कर में गर्दन में गेंद लग गई थी जिसके बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। तस्वीर सौजन्य : ग्रेटर कश्मीर
ये भी पढ़ें
स्नाइडर के खिलाफ अमेरिका में पदार्पण को तैयार विजेंदर सिंह