रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL to resume from 19th september
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 जून 2021 (16:58 IST)

खुशखबरी! 19 सितंबर से होंगे IPL 2021 के बचे मैच, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

आईपीएल 2021
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।दरअसल, टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों की तारीखों को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है। आईपीएल-14 के शेष मैचों की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दी।
 
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने एसजीएम की मीटिंग में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को यूएई में करवाने का फैसला किया था। याद दिला दें कि, एक के बाद एक सामने आते कोरोना मामलों के बाद बीसीसीआई को आनन-फानन में 29 मैचों के बाद ही टूर्नामेंट को सस्पेंड करनापड़ा था और अब 19 सितंबर से शेष 31 मुकाबने यूएई में खेले जाएंगे।
 
एएनआई से बात करते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘’ईसीबी (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने मौखिक तौर पर बीसीसीआई एसजीएम से पहले ही प्रतियोगिता की मेजबानी कराने के लिए हामी भर दी थी। सीजन के दोबारा चालू होने के बाद पहला मुकाबला 19 सितम्बर और फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
क्या विदेशी खिलाड़ी आएंगे नजर?
 
लम्बे समय से इस बात पर एक बड़ी चर्चा छिड़ी हुई है कि क्या आईपीएल के बचे हुए मैचों में सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इस पर भी बोर्ड के अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी। उन्होंने कहा, ‘’बातचीत शुरु हो चुकी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।’’
 
पिछले साल भी यूएई में ही खेला गया था आईपीएल
 
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी आईपीएल के पूरे सत्र का आयोजन यूएई में ही देखने को मिला था। कोविड-19 के चलते बीसीसीआई ने यूएई में आबू धाबी, दुबई और शारजाह में टूर्नामेंट के मैच आयोजित किए थे और इस बार भी ये सभी आईपीएल आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ये भी पढ़ें
विवादित पोस्ट पर उड़ा था हरभजन सिंह का मजाक, अब ट्वीट कर मांगी माफी