शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Trent boult to play remaining IPL 2021 in UAE
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (21:41 IST)

UAE में बहुत घातक होते हैं ट्रैंट बोल्ट, खेलेंगे IPL 2021 के बचे मैच

UAE में बहुत घातक होते हैं ट्रैंट बोल्ट, खेलेंगे IPL 2021 के बचे मैच - Trent boult to play remaining IPL 2021 in UAE
माउंट मोनगानुई:मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कोरोना वायरस मामलों के कारण निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर मौका मिला तो इसके लिए वह यूएई जाना चाहेंगे।
 
न्यूजीलैंड के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले सत्र में यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था जिससे टीम चैम्पियन बनी थी। उन्होने 2020 आईपीएल में 15 मैचों में 25 विकेट लिये थे।
 
आईपीएल के बायो-बबल में कोविड-19 के कई मामले आने के बाद मई के पहले सप्ताह में इसे निलंबित कर दिया गया था। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने इसके बचे हुए मैचों को सितंबर-अक्टूबर में यूएई में करने की घोषणा की है।
 
आईपीएल के 55 मैचों में 71 विकेट लेने वाले बोल्ट ने कहा, ‘‘ऐसा लग रहा है कि टूर्नामेंट यूएई में होगा, जहां पिछली बार इसका शानदार आयोजन हुआ था। अगर मौका मिला तो मैं फिर से टीम से जुड़कर अपने अभियान को शानदार तरीके से खत्म करने की कोशिश करूंगा।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ वहां चीजें (भारत में कोविड-19 मामले) अचानक से बढ़ गयी। मैं आईपीएल में मौका मिलने को लेकर काफी शुक्रगुजार हूं।’’
 
आईपीएल के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे।
 
बोल्ट ने कहा, ‘‘ टिम के साथ जो हुआ वह काफी निराशाजनक था। वह काफी निराश थे। आप अकेले रहने के अहसास की कल्पना कर सकते हैं क्योंकि वास्तव में यह नहीं पता था कि आप घर कैसे और कब पहुंचेंगे। अभी खेल के साथ यह जोखिम है।’’
 
पिछले सत्र में मुंबई को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ मुझे भारतीय संस्कृति और प्रशंसकों से प्यार है, लेकिन इस बार यह एक अलग तरह का नजारा था। स्टेडियन जाने के रास्ते में प्रशंसकों की भीड़ की तुलना में सड़कों पर बहुत सन्नाटा था। यह निश्चित रूप से अलग था।’’

आईपीएल 2021 में ट्रैंट बोल्ट ने 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं। जो वैसे तो अच्छा प्रदर्शन है लेकिन बोल्ट के स्तर जितना नहीं । अपने पसंदीदा वेन्यू यानि दुबई और शारजाह में वह पिछले सीजन की तरह ढेरों विकेट ले सकते हैं।

बोल्ट को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलने की उम्मीद
 
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को एजबस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है जो उन्हें भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ड्यूक गेंद के साथ गेंदबाजी का अभ्यास करने की अनुमति देगा।
 
आईपीएल के बीच में ही रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड लौटे बोल्ट फिलहाल अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहे हैं। वह चार जून को ब्रिटेन पहुंचेंगे। इससे पहले न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टेड ने संकेत दिया था कि बोल्ट के एजबस्टन टेस्ट खेलने की संभावना नहीं है और उनके केवल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उपलब्ध होने की अधिक संभावना है, लेकिन बोल्ट ने दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना से इंकार नहीं किया है।
 
बोल्ट ने मंगलवार को माउंट माउंगानुई में अपने घर के पास एक प्रशिक्षण सत्र के बाद कहा, “ आगे जो कुछ भी है, उसके साथ सब कुछ अच्छा लग रहा है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल एक बड़ा मंच है और उम्मीद है कि मैं वहां पहुंच सकता हूं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट का भी हिस्सा बन सकता हूं। ”
 
31 वर्षीय बोल्ट ने कहा कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं कि न्यूजीलैंड हाल के दिनों में टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इतिहास रचेगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल में खेलने और इस अवसर को पाने के लिए निश्चित रूप से उत्साह अब और बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “ एक बार जब मैं उस माहौल में ताजी हवा लूंगा और ड्यूक गेंद को हिलते हुए देखूंगा तो मैं निश्चित रूप से उत्साहित हो जाऊंगा। मुझे ड्यूक गेंद के साथ बहुत अधिक अनुभव नहीं है। इंग्लैंड में कुछ टेस्ट मैच खेले हैं। यह बहुत अलग तरह से स्विंग करती है। मुझे यकीन है कि साथी गेंदबाज इसे अपने हाथों में लेने के लिए बहुत उत्साहित होंगे। ”