• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL Media Rights
Written By
Last Updated : रविवार, 3 सितम्बर 2017 (18:25 IST)

आईपीएल मीडिया अधिकार की बोली सोमवार को

आईपीएल मीडिया अधिकार की बोली सोमवार को - IPL Media Rights
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्वंटी-20 टूर्नामेंट के मीडिया अधिकारों को लेकर दिग्गज देसी और विदेशी कंपनियों के होड़ में कूदने से रोमांचक हुई रेस में कौन बाजी मारेगा, इसका खुलासा सोमवार को इसकी बोली के साथ हो जाएगा।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उम्मीद जताई है कि आईपीएल मीडिया अधिकारों की बिक्री से उन्हें मोटी कमाई होगी। ऐसी उम्मीद है कि बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया अधिकारों की बोली से 20,000 करोड़ तक की कमाई हो सकती है।
 
बोर्ड वर्ष 2018 से 2022 तक 5 वर्षों के लिए मीडिया अधिकारों की बिक्री करेगा जिसके लिए मुंबई में बोली लगाई जाएगी। टूर्नामेंट के मीडिया अधिकारों को 2 भागों में बांटा गया है जिसमें प्रसारण और डिजिटल (इंटरनेट और मोबाइल) अधिकार शामिल हैं।
 
दुनिया की सबसे चर्चित लीग के 11वें संस्करण के मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए देसी और विदेशी कुल 24 कंपनियों ने आवेदन किया है और इसीलिए उत्साहित बोर्ड ने इसकी बोली प्रक्रिया की अंतिम तारीख पुन: 4 सितंबर के लिए निर्धारित कर दी थी। प्रसारण अधिकार प्राप्त करने के लिए दूरसंचार कंपनी एयरटेल और इंटरनेट सेवा प्रदाता याहू ने भी बोली से जुड़े दस्तावेजों को खरीदकर इसकी रेस को रोमांचक बना दिया।
 
बीसीसीआई ने मई में ही निर्णय किया था कि वर्ष 2018 से 2022 तक 5 वर्षों के लिए आईपीएल के प्रसारण और डिजिटल राइट बेचे जाएंगे। अपने 10 वर्ष पूरे कर चुके आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए डिस्कवरी, अमेजन, ट्विटर जैसी दिग्गज विदेशी कंपनियों ने इसके प्रसारण अधिकार प्राप्त करने के लिए बोली के लिए आधिकारिक दस्तावेजों को खरीदा है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत को जीत के लिए मिला 239 रनों का लक्ष्य