शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 2019
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (19:36 IST)

IPL 2019 : प्लेऑफ के दौरान हो सकते हैं महिला IPL प्रदर्शन मैच

IPL Performance Match। प्लेऑफ के दौरान हो सकते हैं महिला IPL प्रदर्शन मैच - IPL 2019
बेंगलुरु। आईपीएल के दौरान होने वाले महिला टी-20 प्रदर्शन मैचों का आयोजन प्लेऑफ के दौरान किया जा सकता है, क्योंकि कार्यक्रम के अनुसार केवल यही समय खाली है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि मैचों का आयोजन शाम 7 बजे से करवाया जा सकता है ताकि अधिक से अधिक लोगों का ध्यान खींच सकें।
 
बोर्ड के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि पिछले साल की तरह हमारे पास केवल प्लेऑफ के दौरान ही समय है लेकिन काफी कुछ चुनाव की तिथियों पर निर्भर करता है। पिछले साल सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच मैच दोपहर बाद 2 बजे शुरू हुआ था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कम दर्शक पहुंचे थे।
 
इस मैच में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, मेग लैनिंग, एलिस पैरी और सूजी बेट्स जैसी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था और यह रोमांचक भी रहा था लेकिन पुरुष आईपीएल प्लेऑफ से पहले खेले जाने के बावजूद लोगों ने इसमें कम दिलचस्पी दिखाई थी।
 
अधिकारी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से आम चुनावों के पूरे कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं और इसके बाद हम महिलाओं के मैचों के कार्यक्रम को भी अंतिम रूप दे देंगे और इन मैचों का आयोजन दिन में करने के बजाय जब आईपीएल मैच न हों, तब शाम को 7 बजे से सही रहेगा। दिन में बहुत अधिक दर्शक मैच नहीं देख पाते हैं।
ये भी पढ़ें
मर्यादा भूले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, मुख्यमंत्री कमलनाथ के बारे में की अमर्यादित टिप्पणी