गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. IPL 2017, Ishant Sharma, Gautam Gambhir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (16:38 IST)

गंभीर ने बताई ईशांत के नहीं बिकने की वजह

गंभीर ने बताई ईशांत के नहीं बिकने की वजह - IPL 2017, Ishant Sharma, Gautam Gambhir
आईपीएल की नीलामी में कई बड़े क्रिकेटरों में किसी खरीददार ने रुचि नहीं दिखाई। ईशांत शर्मा और इरफान पठान ऐसे ही क्रिकेटरों में शामिल हैं। ईशांत शर्मा के नहीं बिकने का कारण गौतम गंमीर ने बताया है। 
गौतम गंभीर ने कहा कि ईशांत का बेस प्राइस बहुत अधिक था, जबकि वे केवल 4 ओवर बॉलिंग ही कर सकते हैं। मैं हैरान था ईशांत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। मुझे लगता है ये बहुत ही ज्यादा था। कोई भी टीम मालिक आपको 4 ओवर बॉलिंग करने के 2 करोड़ रुपए नहीं दे सकता। स्टोक्स जैसा प्लेयर बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों में परफॉर्म करता है। जबकि ईशांत केवल बॉलर हैं। 
आईपीएल में भी ईशांत का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है। पिछले आईपीए सीजन में ईशांत को राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स ने 3.8 करोड़ की महंगी कीमत पर खरीदा था। लेकिन उन्होंने सिर्फ 4 मैच ही खेलते हुए केवल 3 विकेट ही हासिल किए थे।
 
ये भी पढ़ें
स्मिथ, धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर स्टोक्स रोमांचित