मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. INDvsAUS : kl rahul ruled out of test series due to wrist injury
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जनवरी 2021 (10:07 IST)

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, केएल राहुल टेस्ट श्रृंखला से बाहर

सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, केएल राहुल टेस्ट श्रृंखला से बाहर - INDvsAUS : kl rahul ruled out of test series due to wrist injury
सिडनी। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल मेलबर्न में अभ्यास के दौरान कलाई में चोट लगने के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। सिडनी टेस्ट से राहुल के टेस्ट सीरीज से बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
 
राहुल वर्तमान श्रृंखला के पहले दो मैचों में नहीं खेले थे। 4 मैचों की श्रृंखला का तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से खेला जाएगा।
 
बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर शनिवार को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की बायीं कलाई में मोच आ गई।'
 
इसमें कहा गया है, 'यह विकेटकीपर बल्लेबाज बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा क्योंकि उन्हें फिर से पूरी फिटनेस हासिल करने के लिये तीन सप्ताह का समय चाहिए।'
 
राहुल भारत लौट गए हैं और रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे। इस चोट के कारण उनका इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू होने वाली 4 मैचों की घरेलू श्रृंखला के शुरुआती मैचों में खेलना भी संदिग्ध है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव