• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. INDVsAUS 2nd ODI
Written By
Last Updated : रविवार, 29 नवंबर 2020 (13:28 IST)

INDVsAUS 2nd ODI : स्टीव स्मिथ का लगातार दूसरा शतक, भारत को जीत के लिए मिला 390 रन का लक्ष्य

INDVsAUS 2nd ODI : स्टीव स्मिथ का लगातार दूसरा शतक, भारत को जीत के लिए मिला 390 रन का लक्ष्य - INDVsAUS 2nd ODI
सिडनी। करिश्माई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ (104) के लगातार दूसरे तूफानी शतक और सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (83), आरोन फिंच (60), मार्नस लाबुशेन (70) तथा ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 63) के अर्धशतकों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में रविवार को 50 ओवर में 4 विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का सिलसिला इस मैच में भी बरकरार रखा और मात्र 64 गेंदों में 14 चौकों तथा दो छक्कों की मदद से 104 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

स्मिथ का यह 11वां वनडे शतक था जिसमें से 5 तो भारत के खिलाफ बने हैं और इन 5 में से 2 शतक इसी सीरीज में बने हैं। स्मिथ ने पहले वनडे में 105 रन बनाये थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने पहल वनडे 66 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली है।
 
आस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइजेस हेनरिक्स को शामिल किया गया। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

टीमें इस प्रकार है : भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी।
 
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कारे, पैट कमिंस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मोइजेस हेनरिक्स, मिशेल स्टार्क।
ये भी पढ़ें
पाक कप्तान बाबर आजम पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, 10 साल से तक किया यौन शोषण, कराया गर्भपात