शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian visually impaired team defeats Sri Lanka
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 (18:45 IST)

भारतीय दृष्टिबाधित टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

भारतीय दृष्टिबाधित टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा - Indian visually impaired team defeats Sri Lanka
पणजी। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने यहां खेले गए त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद डाला।
 
 
भारतीय टीम के कप्तान अजय रेड्डी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अजय ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए पहले ही ओवर में श्रीलंका के एक खिलाड़ी को आउट कर दिया। पहला विकेट खोने के बाद श्रीलंका की टीम फिर संभल नहीं पाई और उसे एक के बाद एक झटके लगते गए और इस तरह पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 119 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
 
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए मैच जीत लिया। भारत ने दुर्गा राव और अनिल घरिया की सलामी जोड़ी को पहली बार मैदान पर उतारा। भारतीय सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य हासिल कर टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। दोनों टीमें अब पुणे में 5 अंतरराष्ट्रीय ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शटलर भगत, तरुण ने पैरा एशिया में दिलाया स्वर्ण