मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian cricket team, BCCI, Team India
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (19:31 IST)

टीम इंडिया 2019-23 में खेलेगी 81 घरेलू मैच

टीम इंडिया 2019-23 में खेलेगी 81 घरेलू मैच - Indian cricket team, BCCI, Team India
नई दिल्ली। लगातार क्रिकेट खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2019 से 2023 के कैलेंडर में भी खास राहत दिखाई नहीं दे रही है और उसे इस दौरान 81 घरेलू मैच खेलने होंगे, जो मौजूदा फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) से 30 अधिक हैं।
          
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सोमवार को हुई विशेष आम बैठक (एसजीएम) में इसका निर्णय लिया गया है कि भारत घरेलू मैदान पर इस समय सीमा में 81 मैचों की मेजबानी करेगा। हालांकि 2019 से 2023 के बीच टीम के खेलने की संख्या कम करके 306 कर दी गई है। मौजूदा एफटीपी में दिनों की संख्या करीब 390 तक थी।
         
हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खिलाड़ियों के लगातार खेलने और बीसीसीआई के कैलेंडर में निरंतर सीरीज़ कराने और बीच में आराम या अभ्यास का समय नहीं दिए जाने पर नाराज़गी जताई थी। 
          
बीसीसीआई के इस एफटीपी पर बीसीसीआई की बैठक में सदस्यों ने भी अपनी सहमति जताई है। इस एफटीपी साइकिल में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की बड़ी टीमों के साथ भी घरेलू सीरीज़ शामिल हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
खिताब के साथ सत्र का अंत करना चाहती हैं पीवी सिंधू