गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and elected to field against Zimbabwe in First ODI
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (13:35 IST)

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video) - India won the toss and elected to field against Zimbabwe in First ODI
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। राहुल सर्जरी और कोविड-19 से उबरने के दो महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी टीम में वापसी की है। वह चोट के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं।टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिनर है और विकेटकीपिंग की जिम्ेदारी संजू सैमसन को दी गई है।

राहुल ने टॉस जीतने के बाद कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। शुरुआत में थोड़ी नमी हो सकती है। पहले गेंदबाजी करने और पहले घंटे का फायदा उठाने का अच्छा मौका है।”
भारत के लिये दीपक चहर लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वेस्ट इंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन और शुभमन गिल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि कप्तान राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

भारतीय टीम : शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा