मोहाली। कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 और शिखर धवन के 40 रनों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे हो गया है। भारत को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर अर्जित कर लिया। पहला टी20 मैच धर्मशाला में बारिश से पूरी तरह धुल गया था।
विराट कोहली ने इस मैच को पूरी तरह एकतरफा बना डाला। वे 52 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के उड़ाए। दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर 16 रन पर नाबाद रहे। तीसरा और अंतिम टी20 मैच 22 सितम्बर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।
विराट कोहली ने रंग जमाया : भारत ने 104 रन पर तीसरा विकेट ऋषभ पंत (4) का खोया लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली जमे रहे। 14 ओवर में भारत का स्कोर 105/3। विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 और श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
रोहित और शिखर पैवेलियन में : भारत ने पहला विकेट 3.5 ओवर में रोहित शर्मा (12) फेहलुकवायो की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। 33 रन पर पहला विकेट खोने के बाद भारत ने दूसरा विकेट 11.4 ओवर में 94 रनों के कुल स्कोर पर गंवाया। धवन ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। तबरेज शम्सी की गेंद पर मिलर ने धवन का जो कैच एक हाथ से लपका, वह देखते ही बनता था।
भारत को जीत के लिए मिला 150 रनों का लक्ष्य : टीम इंडिया को दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए 150 रनों का लक्ष्य मिला है। द. अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। ड्वेन प्रीटोरियन 10 और फेहलुकवायो 10 पर नाबाद रहे। द. अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आखिरी 5 ओवर में 39 रन और सैनी के अंतिम ओवर में 16 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या ने मिलर को बोल्ड किया : हार्दिक पांड्या को विराट कोहली ने 19वां ओवर सौंपा। सामने क्रीज पर थे धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर। ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक ने मिलर के डंडे बिखेर दिए। मिलर ने 18 रनों का योगदान दिया। इस तरह 18.1 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर था 129/5।
द. अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा : मैदान पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे टेंबा बावुमा को दीपक चहर ने अपना शिकार बनाया। 49 रन बनाने वाले बावुमा का कैच रवींद्र जडेजा ने लपका। बावुमा ने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। 17.1 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 126/4।
15 ओवर में द. अफ्रीका का स्कोर 110/3 : दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत करते हुए 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं। टेंबा बावुमा 45 और डेविड मिलर 5 रन पर नाबाद हैं। द. अफ्रीका का तीसरा विकेट 90 रनों पर गिरा। रासी वेन डर दुसेन (1) को रवींद्र जड़ेजा ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया।
विराट का दर्शनीय कैच : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने नवदीप सैनी की गेंद पर करारा स्ट्रोक खेला। विराट ने लंबी दौड़ लगाकर बाएं हाथ से अद्भुत कैच लपका। डी कॉक ने 37 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 52 रनों की तेज पारी खेली। डी कॉक जब आउट हुए, तब द. अफ्रीका का स्कोर 11.2 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन था। इससे रीजा हेन्ड्रिक्स को 6 रन पर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर दीपक चहर ने लपका था।
भारत की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान) , श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रीजा हेन्ड्रिक्स, टेंबा बावुमा, रासी वेन डर दुसेन, डेविड मिलर, एंडेले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियन, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी और ब्योर्न फोर्टुइन।
टीम इंडिया ने इस मैच में केएल राहुल, खलील अहमद, राहुल चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए आज तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। ये क्रिकेटर हैं टेंबा बावुमा, एनरिच नॉर्त्जे और ब्योर्न फोर्टुइन।
मोहाली की पिच यूं तो बल्लेबाजों के अनुकूल है लेकिन यहां पर स्पिनर भी अपना करिश्मा दिखा सकते हैं।