• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs England 5th day lords test all eyes on kl rahul and rishabh pant
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 14 जुलाई 2025 (12:08 IST)

भारत-इंग्लैंड क्रिकेट रोमांच चरम पर: भारत जीत के मुहाने पर या हार की खाई में, राहुल पर टिकी करोड़ों की उम्मीदें

india vs england 3rd test 5th day
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन अब निर्णायक होने जा रहा है। भारत को जीत के लिए 135 रन की ज़रूरत है और इंग्लैंड को केवल छह विकेट। मुकाबला अब भारत के लिए मुश्किल मोड़ पर है — एक ओर जीत की उम्मीद की हल्की सी रौशनी, तो दूसरी ओर हार का गहरा साया मंडरा रहा है। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत निराशाजनक रही। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए, जबकि करूण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (6) भी जल्दी लौट गए। टीम ने 58 रन पर चार विकेट गंवा दिए, लेकिन केएल राहुल क्रीज पर डटे हुए हैं। वे अब तक 33 रन बनाकर नाबाद हैं और टीम को संकट से उबारने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर है।
 
सभी की निगाहें अब ऋषभ पंत पर भी हैं, जो यदि फॉर्म में आ जाएं तो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। पंत के पास वह एक्स-फैक्टर है जो इस मुकाबले को भारत की झोली में डाल सकता है — एक 'बीस्ट मोड' इनिंग से।

इससे पहले वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटककर इंग्लैंड को 192 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह और सिराज ने भी अहम योगदान दिया। जो रूट और स्टोक्स की साझेदारी ने भारत को परेशान किया, लेकिन सुंदर ने शानदार वापसी कर इंग्लैंड को दबाव में ला दिया।
 
अब मुकाबला पिच के साथ धैर्य, हिम्मत और हिटिंग पॉवर का भी इम्तिहान होगा। क्या राहुल और पंत भारत को ऐतिहासिक जीत दिला पाएंगे? या फिर इंग्लैंड के गेंदबाज़ एक और टेस्ट अपने नाम करेंगे — सभी जवाब पांचवें दिन मिलेंगे।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर झकझोरा, ग्रीन ने जगाई उम्मीद