शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Bangladesh Team India squad KL Rahul Rishabh Pant returned, Shreyas did not get a place
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 9 सितम्बर 2024 (11:13 IST)

IND vs BAN : केएल राहुल-ऋषभ पंत की हुई वापसी, श्रेयस को नहीं मिली जगह, पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान

IND vs BAN : केएल राहुल-ऋषभ पंत की हुई वापसी, श्रेयस को नहीं मिली जगह, पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान - India vs Bangladesh Team India squad KL Rahul Rishabh Pant returned, Shreyas did not get a place
India vs Bangladesh Squad for first test : भारत ने 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मैच के लिए रविवार को अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने लगभग 20 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी की।
 
विराट कोहली (Virat Kohli) की भी टेस्ट टीम में वापसी हो गई है जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए ब्रेक लेने से इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे।
 
हालांकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टेस्ट टीम में जगह बनाने में विफल रहे। उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) को भी शुरुआती टेस्ट के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
 
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrajh) भी टीम में वापस आ गए हैं और उम्मीद है कि वह पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ और टेस्ट मैच खेलेंगे। वह आखिरी बार टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के दौरान राष्ट्रीय टीम में थे।
 
सूत्रों के अनुसार, ‘‘कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit SHarma) के अलावा बुमराह शायद एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कार्यभार के अनुसार और शारीरिक प्रतिक्रिया के मुताबिक चुनने की आजादी दी गई है। ’’
 
मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में 22 से 25 दिसंबर तक खेलने के बाद कुछ दिनों बाद 30 दिसंबर को पंत एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इस साल आईपीएल (IPL) में ही शीर्ष स्तर के क्रिकेट में उनकी वापसी हुई।
 
इस 26 वर्षीय तेजतर्रार बल्लेबाज ने टी20 विश्व कप में भारत के खिताब जीतने वाले अभियान में राष्ट्रीय टीम में वापसी की।
 
शमी टेस्ट टीम में जगह बनाने में विफल रहे। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने पहले कहा था कि दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का लक्ष्य बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वापसी करना था।
 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार पांच छक्के गंवाने वाले भारतीय खिलाड़ी दयाल (Yash Dayal) ने पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाई। इस मैच के बाद उत्त्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज की मां बीमार पड़ गईं थीं। तब भी उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ प्रभावित किया।
 
दयाल ने 2018 में डेब्यू के बाद 24 प्रथम श्रेणी मैच (First Class Match) खेले हैं जिसमें उन्होंने 76 विकेट झटके हैं।
 
केएल राहुल (KL Rahul) भी टेस्ट टीम में लौट आए हैं जिन्हें हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद चोट लगी थी। उन्होंने रविवार को बेंगलुरु में समाप्त हुई दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) प्रतियोगिता में भारत बी के खिलाफ भारत ए के लिए 37 और 57 रन की शानदार पारी खेली।
 
उम्मीद के मुताबिक रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने अपना स्थान बरकरार रखा।
 
भारत का लंबा टेस्ट सत्र बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला से शुरू होगा जिसका पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितंबर से शुरू होगा।
 
श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
 
भारत और बांग्लादेश ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 11 में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं।
 
बांग्लादेश इस श्रृंखला में पाकिस्तान पर 2-0 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद उतरेगा जबकि इस साल की शुरुआत में जनवरी-मार्च में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-1 से हराने के बाद यह भारत का पहला टेस्ट मैच होगा।
 
बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के समापन के बाद भारतीय टीम 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।  (भाषा)

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
ये भी पढ़ें
आगामी एशियाई खेलों में नहीं होगा खेल गांव, होटल और क्रूज जहाज में रहेंगे खिलाड़ी