• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Australia indore test
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 मार्च 2023 (12:07 IST)

India vs Australia Test Match : तीसरे टेस्ट में भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ाई, कोहली, रोहित, गिल, पुजारा सस्ते में आउट

India vs Australia Test Match : तीसरे टेस्ट में भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ाई, कोहली, रोहित, गिल, पुजारा सस्ते में आउट - India vs Australia indore test
इंदौर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय पारी की शुरुआत बेहद बुरी रही। पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने 7 विकेट खो दिए और केवल 84 रन बनाए। 
 
पहले सेशन में 26 ओवर का खेल हुआ और भारतीय पारी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के आगे लड़खड़ा गई। रोहित शर्मा 12, शुभमन गिल 21, चेतेश्वर पुजारा 1, विराट कोहली 22, रवीन्द्र जडेजा 4, श्रेयस अय्यर 0 और श्रीकर भरत 17 रन पर आउट हुए।  भारत 4 मैचों की श्रंखला में 2-0 से आगे चल रहा है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पहुंच जाएगी।
 
टीम इंडिया ने मैच के लिए 2 बदलाव किए हैं। केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को खिलाया गया है, मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में पेट कमिंस के स्थान पर स्टार्क को शामिल किया है। चोटिल डेविड वॉर्नर की जगह कैमरून ग्रीन को मैच में खिलाया गया है।
 
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एस. भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज
 
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लैबुशेन, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, नाथन लायन और एम. कुन्हैनमेन
 
ये भी पढ़ें
IPL 2023 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, WTC Final के साथ वनडे विश्वकप पर भी संदेह