शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड बोले, वेगनेर की तरह प्रभावी नहीं होगा भारत का तेज आक्रमण
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (13:07 IST)

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड बोले, वेगनेर की तरह प्रभावी नहीं होगा भारत का तेज आक्रमण

Matthew Wade | ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड बोले, वेगनेर की तरह प्रभावी नहीं होगा भारत का तेज आक्रमण
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड का मानना है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का मजबूत तेज आक्रमण बाउंसर फेंकने वाले न्यूजीलैंड के नील वेगनेर की तरह प्रभावी नहीं होगा। वेगनेर ने पिछले सत्र में टेस्ट श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर बाउंसर्स की बौछार कर दी थी। उन्होंने स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन को मिलाकर 10 बार आउट किया। भारतीय टीम को साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
वेड ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि टीमें कोशिश कर सकती हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे कामयाब होंगी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी ने उतने बाउंसर डाले होंगे जितने वेगनेर ने और वह भी लगातार। उसने विकेट भी चटकाए। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाज भी कोशिश करेंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे उतने प्रभावी होंगे। वेगनेर के पास अनुभव है। मैंने ऐसा गेंदबाज नहीं देखा, जो बाउंसर इतने सटीक डालता हो।
 
वेड ने कहा कि विराट कोहली की टीम के खिलाफ श्रृंखला टिम पेन की टीम के लिए सबसे कठिन चुनौतियों में से एक होगी। उन्होंने कहा कि हर किसी को इसका इंतजार है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भारतीय टीम आक्रामक है और काफी कठिन चुनौती पेश करती है। मैदान पर विराट को देखिए। वह जीत के इरादे से ही उतरता है और सभी में जोश भरता है। यह बहुत बड़ी चुनौती होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डेविड विली के शानदार प्रदर्शन से पहले वनडे में इंग्लैंड ने आयरलैंड को हराया