मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India New Zealand ODI
Written By Author अवनीश कुमार
Last Updated :कानपुर , रविवार, 29 अक्टूबर 2017 (12:45 IST)

भारत व न्यूजीलैंड के लिए 'करो या मरो' की स्थिति...

भारत व न्यूजीलैंड के लिए 'करो या मरो' की स्थिति... - India New Zealand ODI
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में भारत व न्यूजीलैंड के बीच कुछ ही घंटों बाद का मुकाबला रोमांच से भरा देखने को मिलेगा जिसके लिए दोनों टीमें पूर्ण रूप से तैयार खड़ी हैं। बस इंतजार है उस घड़ी का मैदान पर उतरकर सीरीज अपने नाम करने का। लेकिन कानपुर के ग्रीनपार्क में होने वाला मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम बन गया है, क्योंकि 1-1 मैच जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज जीतने की कगार पर खड़ी हैं। 
 
लेकिन इससे अलग हटकर अगर देखा जाए तो भारत का सम्मान भी दांव पर लगा है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में अगर मेजबान भारत जीत जाता है तो वह लगातार 7 सीरीज अपने नाम कर लेगा, तो वहीं न्यूजीलैंड टीम भारत के इस सपने को तोड़ने के मूड में है। हर सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड ले जाने के लिए तैयार है। ऐसे में दोनों टीमों के पास इस सीरीज को जीतने का मौका होगा। 
 
दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला कई लिहाज से अहम है। भारत अपने घर में सीरीज की हार से बचना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड टीम इस स्वर्णिम मौके को भुनाने की पूरी कोशिश में होगी। भारत को उसके घर में सीरीज में मात देना न्यूजीलैंड टीम को विश्व क्रिकेट में एक नया मुकाम दे सकता है। यह वह भली-भांति जानती है। 
 
वैसे देखना यह है कि आज के मैच में भारत को रोकने में न्यूजीलैंड कामयाब हो पाता है कि नहीं? यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा। बस, इंतजार है उस घड़ी का जब दोनों टीमें मैदान पर उतरकर जीत के लिए संघर्ष कर रही होंगी।
ये भी पढ़ें
भारत-न्यूजीलैंड कानपुर वनडे का ताजा हाल...