रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India lost first time while defending two hundred plus score in T20Is
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जून 2022 (23:02 IST)

पहली बार टी20 में 200 से ज्यादा रन बनाकर मिली भारत को हार, यह रही इस मैच की 10 बड़ी बातें

पहली बार टी20 में 200 से ज्यादा रन बनाकर मिली भारत को हार, यह रही इस मैच की 10 बड़ी बातें - India lost first time while defending two hundred plus score in T20Is
आईपीएल का अपना फॉर्म बरकरार रखने वाले डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में भारत को सात विकेट से हराकर लगातार 12 टी20 मैचों में जीत का उसका सिलसिला भी तोड़ दिया।

भारत ने ईशान किशन के 48 गेंद में 76 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर चार विकेट पर 211 रन बनाये थे । जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की।यह रही इस मैच की 10 बड़ी बातें

1) पहली बार भारत को टी-20 में 200 से ज्यादा रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा है।

2) भारत का लगातार 13वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने का सपना दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ दिया।

3) करीब 7 महीने बाद भारत को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हार मिली है। आखिरी बार भारत न्यूजीलैंड से 31 अकट्रूबर 2021 को हारा था।

4) यह साल 2022 में भारत की घरेलू मैदान पर किसी भी प्रारूप में पहली हार है।

5) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल भारत किसी भी प्रारूप में जीत अर्जित नहीं कर पाया है।

6) यह पहली बार हुआ जब 4 भारतीय बल्लेबाजों ने 3 या 3 से ज्यादा छक्के टी-20 मैच में लगाए।

7) भारत ने 20वीं बार टी-20 में 200 का आंकड़ा पार किया था।

8) किसी भी प्रारूप में भारत की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत सबसे युवा कप्तान बने।

9) हर्षल पटेल के अंतिम ग्यारह में रहते हुए भारत को टी-20 में पहली हार मिली है।

10) डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक 8 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। उन्होंने एबी डीविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा।
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर का कैच छोड़ना रहा टर्निंग प्वाइंट, ट्विटर पर हुए ट्रोल