गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ind vs wi second odi in visakhapatnam
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (10:10 IST)

IND vs WI : 950 इंटरनेशनल वन-डे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत, विशाखापत्तनम में विंडीज से होगी भिड़ंत

IND vs WI : 950 इंटरनेशनल वन-डे खेलने वाला पहला देश बनेगा भारत, विशाखापत्तनम में विंडीज से होगी भिड़ंत - ind vs wi second odi in visakhapatnam
भारतीय टीम आज विंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरा वन-डे खेलने उतरेगी। भारत पांच मैचों की  मौजूदा वन-डे सीरीज में पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है। यह वनडे टीम इंडिया के लिए यादगार होगा, क्योंकि यह उसका 950वां वन-डे होगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर यादगार बनाना चाहेगी जबकि वेस्टइंडीज का यह 782वां वनडे मैच होगा।
 
दुनिया में खेले हैं सबसे ज्यादा मैच : भारत ने अब तक दुनिया में सबसे अधिक 949 वन-डे मैच खेले हैं। वह  आज 950वां वनडे मुकाबला खेलेगा और ऐसा करने वाला वह पहला देश बन जाएगा। भारत ने 490 मैच जीते हैं, जबकि 411 में उसे हार मिली है। भारत से ज्यादा मैच सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही जीत सका है। उसने अब तक 916 वन-डे मैच खेले हैं और इनमें से 556 मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी : भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला रहा ड्रॉ