बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC World XI Team, Independence Cup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (23:03 IST)

विश्व एकादश ने शुरु की 'इंडिपेंडेंस कप' की तैयारी

विश्व एकादश ने शुरु की 'इंडिपेंडेंस कप' की तैयारी - ICC World XI Team, Independence Cup
नई दिल्ली। सात देशों के खिलाड़ियों से सुसज्जित आईसीसी विश्व एकादश टीम ने पाकिस्तान के साथ होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के लिए दुबई स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में शुक्रवार से दो दिवसीय अभ्यास शुरू कर दिया। 
              
आईसीसी विश्व एकादश टीम के कप्तान दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस हैं। जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर विश्व एकादश के कोच हैं। टीम 11 सितम्बर को लाहौर पहुंचेगी। दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम अपने यहां सालों बाद होने जा रहे क्रिकेट के इस महा-आयोजन की तैयारियां पहले ही शुरू कर चुकी है। पाकिस्तानी टीम इन दिनों लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अभ्यास कर रही है। 
              
सीरीज के बारे में पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा, 'घरेलू क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह एक शानदार मौका है। आईसीसी विश्व एकादश का पाकिस्तान दौरा एक पहल है और हमें उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक दौरे के बाद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हो सकेगी।'
             
रमीज ने कहा, 'मैं विश्व एकादश में शामिल सभी खिलाड़ियों का पाकिस्तान दौरा करने के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा। मैं जानता हूं कि इस दौरे के लिए सभी ने अपने स्तर पर काफी प्रयास किए हैं। हमारे यहां क्रिकेट काफी लोकप्रिय है और मुझे खुशी है कि खेल एक बार फिर जीत गया।'
                       
शोएब मलिक ने टूर्नामेंट का समर्थन करते हुए कहा, 'यह शानदार समय है। मैं विश्व एकादश टीम का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनके इस दौरे से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली में मदद मिलेगी।' 
                      
आईसीसी विश्व एकादश और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 12 से 15 सितम्बर तक तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 12 सितम्बर को, दूसरा 13 को और तीसरा 15 सितम्बर को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरु होंगे। डी स्पोर्ट्स पर सीरीज का सीधा प्रसारण किया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुलीप ट्रॉफी : इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को 157 पर समेटा