रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Priyank Panchal, Duleep Trophy Cricket Match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 सितम्बर 2017 (22:49 IST)

दुलीप ट्रॉफी : पांचाल ने ठोका शतक

दुलीप ट्रॉफी : पांचाल ने ठोका शतक - Priyank Panchal, Duleep Trophy Cricket Match
लखनऊ। ओपनर प्रियांक पांचाल (105) और सुदीप चटर्जी (52) के शानदार पारियों की बदौलत इंडिया रेड ने दिन-रात्रि दुलीप ट्रॉफी के पहले दिन गुरुवार को इंडिया ग्रीन के खिलाफ पांच विकेट पर 232 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। 
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया रेड को पांचाल (105) और चटर्जी (52) ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। चटर्जी 91 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पांचाल ने 228 गेंदों में 12 चौकों की सहायता से 105 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
 
इशांक जग्गी ने 101 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 23 और राहुल सिंह ने चार रन का योगदान दिया। स्टंप्स के समय कप्तान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक 15 तथा कृष्णप्प्पा गौतम 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंडिया ग्रीन की तरफ से मुरली विजय ने 15 रन पर दो विकेट, करूण नायर ने 17 रन पर दो विकेट और अनिकेत चौधरी ने 39 रन पर एक विकेट हासिल किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सनी लियोन प्रीमियर फुटसाल फ्रेंचाइजी की सह मालिक बनीं