• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Under-19 World Cup team
Written By
Last Updated :दुबई , रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (13:47 IST)

पृथ्वी, कालरा और गिल सहित 5 भारतीय आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम में

पृथ्वी, कालरा और गिल सहित 5 भारतीय आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम में - ICC Under-19 World Cup team
दुबई। भारतीय खिलाड़ियों ने उम्मीद के अनुसार अंडर-19 विश्व कप टीम में अपना दबदबा बनाए रखा और आईसीसी की रविवार को घोषित विश्व एकादश में विश्व चैंपियन टीम के 5 खिलाड़ी शामिल हैं। भारत ने शनिवार को न्यूजीलैंड के माउंट माउनगुनई में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर अंडर-19 विश्व कप जीता था।
 
 
विश्व एकादश में भारतीय बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष 3 बल्लेबाज कप्तान पृथ्वी शॉ (261 रन), फाइनल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मनजोत कालरा (252 रन) और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शुभमान गिल (372 रन) शामिल हैं। इनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अंकुल राय (14 विकेट) और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (9 विकेट) को भी विश्व टीम में जगह मिली है।
 
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम का चयन 5 सदस्यीय चयन पैनल किया जिसमें वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप, पूर्व भारतीय महिला कप्तान अंजुम चोपड़ा, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान जैफ क्रो, पत्रकार शशांक किशोर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि भारत के जहां 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है वहीं टूर्नामेंट की उपविजेता ऑस्ट्रेलिया का इसमें एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।
 
आईसीसी के बयान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रेनार्ड वान टोंडर को टीम की कमान सौंपी गई है जिसमें 6 देशों के खिलाड़ी शामिल हैं। वान टोंडर ने 6 मैचों में 348 रन बनाए जिसमें कीनिया के खिलाफ 143 रन की पारी भी शामिल है। वान टोंडर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज वैंडिल माकवेतु और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भी टीम में शामिल हैं। माकवेतु ने टूर्नामेंट के दौरान 11 शिकार किए थे और कुछ उपयोगी रन बनाए थे। तेज गेंदबाज कोएट्जी ने 8 विकेट लिए थे।
 
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलेन को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। उन्होंने 338 रन बनाए जबकि पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी (12 विकेट) और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर कैस अहमद (14 विकेट) को भी अंतिम एकादश में रखा गया है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज एलिक अथांजे को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 418 रन बनाए जिसमें श्रीलंका और कीनिया के खिलाफ शतक भी शामिल हैं।
 
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम इस प्रकार है-
 
(बल्लेबाजी क्रम में) : पृथ्वी शॉ, मनजोत कालरा, शुभमान गिल (तीनों भारत), फिन एलेन (न्यूजीलैंड), रेनार्डवान टोंडर (दक्षिण अफ्रीका, कप्तान), वैंडिल माकवेतु (दक्षिण अफ्रीका, विकेटकीपर), अंकुल राय, कमलेश नागरकोटी (दोनों भारत), गेराल्ड कोएट्जी (दक्षिण अफ्रीका), कैस अहमद (अफगानिस्तान), शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)। 12वां खिलाड़ी- एलिक अथांजे (वेस्टइंडीज)। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल से देश-विदेश में हमारी धाक जमी : शुक्ला