सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Under-19 Indian Cricket Team
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 दिसंबर 2017 (18:13 IST)

अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित

अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित - ICC Under-19 Indian Cricket Team
नई दिल्ली। भारत ने अगले वर्ष न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए रविवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। अखिल भारतीय जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने टीम की घोषणा की। टीम की कमान 17 साल के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाह के हाथों में रहेगी जबकि शुभम गिल उपकप्तान होंगे। 
 
न्यूजीलैंड के 4 शहरों में अगले साल 13 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन वेस्टइंडीज समेत कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का आयोजन देश के 4 शहरों में 7 स्थानों पर किया जाएगा और यह 22 दिनों तक चलेगा। 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप अपने नाम कर चुके हैं। भारत को गत वर्ष बांग्लादेश में हुए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेल सकता है भारत