मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Test Rankings Team India
Written By
Last Updated :दुबई , शुक्रवार, 19 मई 2017 (00:41 IST)

टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार टीम इंडिया

ICC
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को जारी आईसीसी ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत को एक अंक का फायदा हुआ है और वह 123 अंकों के साथ चोटी पर कायम है। भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका भारत से छ: अंक कम 117 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 100 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया को आठ अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है।
 
इस वर्ष जून में अपनी मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने जा रहा इंग्लैंड को दो अंकों का नुकसान हुआ है और वह 99 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पीछे धकेलते हुए 97 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है, वहीं पाकिस्तान 93 अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गया है। इसके अलावा श्रीलंका (91) सातवें, वेस्टइंडीज (75) आठवें, बांग्लादेश (69) नौवें और जिम्बाब्वे (0) 10वें स्थान पर है।  (वार्ता)