मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Health priority for Ajinkya Rahane
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अगस्त 2020 (16:49 IST)

अजिंक्य रहाणे के लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता, परिवार के UAE नहीं जाने में समस्या नहीं

अजिंक्य रहाणे के लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता, परिवार के UAE नहीं जाने में समस्या नहीं - Health priority for Ajinkya Rahane
नई दिल्‍ली। भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे चाहते हैं कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान उनकी पत्नी और बेटी मौजूद रहें लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण जोखिम को देखते हुए अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) खिलाड़ियों के परिवारों को प्रतियोगिता से प्रतिबंधित करता है तो उन्हें कोई समस्या नहीं है।

भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आईपीएल का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से आठ नवंबर के बीच किया जाना है। राजस्थान रॉयल्स की जगह आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले रहाणे ने कहा कि स्वास्थ्य शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए।

रहाणे ने कहा, व्यक्तिगत तौर पर कोविड-19 स्थिति को एक तरफ रख दें तो आप चाहते हैं कि आपका परिवार आपके साथ यात्रा करे लेकिन इस स्थिति में सुरक्षा महत्वपूर्ण है, आपकी पत्नी, परिवार और बेटी की सुरक्षा, बेशक आपकी टीम के साथियों की सुरक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, फिलहाल मुझे लगता है कि सबसे पहले स्वास्थ्य और फिर क्रिकेट बेहद महत्वपूर्ण है। हमने अपने परिवार के साथ चार-पांच महीने (लॉकडाउन के दौरान) बिताए।रहाणे ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ यूएई में परिवारों को आने की स्वीकृति देने का फैसला बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी मालिकों को करना है।

दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले रहाणे ने कहा कि वह आगामी सत्र में दिल्ली के खिलाड़ियों और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, मैं दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने को लेकर काफी रोमांचित हूं। मुझे मौका मिला है। पिछले साल जब मैं हैंपशर की ओर से खेल रहा था तो दिल्ली कैपिटल्स ने मेरे से पूछा था कि क्या मैं उनके लिए खेलने का इच्छुक हूं।
रहाणे ने कहा, मैंने समय लिया और मैंने सोचा कि यह मेरे लिए कुछ नया सीखने का मौका है। बेशक दादा (सौरव गांगुली जो आईपीएल 2019 में टीम के मेंटर थे) वहां नहीं होंगे, उस समय मेरा ध्यान इस पर था कि अगर मैं दादा और रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेल पाया तो मैं काफी चीजें सीख सकता हूं। एक क्रिकेटर के रूप में आप यही चाहते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नेहरा का बड़ा बयान, धोनी अब कभी Team India की जर्सी में नजर नहीं आएंगे