शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hassan Mirage, Virat Kohli
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (22:55 IST)

कोहली के सामने गेंदबाजी कर काफी सीखा है : हसन मिराज

कोहली के सामने गेंदबाजी कर काफी सीखा है : हसन मिराज - Hassan Mirage, Virat Kohli
हैदराबाद। सिर्फ पांच टेस्ट का अनुभव रखने वाले बांग्लादेश के पूर्व अंडर 19 कप्तान मेहदी हसन मिराज ने अभी तक विराट कोहली को बल्लेबाजी करते सिर्फ टीवी पर देखा लेकिन यहां उनके सामने गेंदबाजी करके उसने काफी कुछ सीखा है। मिराज ने भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अब तक 42 ओवर फेंके। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए  सबक की तरह रहा है।
उन्होंने कहा, यह अच्छा अनुभव रहा। मैंने कोहली की बल्लेबाजी सिर्फ टीवी पर देखी है। ऐसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करके आप बहुत कुछ सीखते हैं। मैं लंबे समय तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं और उम्मीद है कि यह अनुभव मेरे काम आएगा। 
 
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए अच्छा अनुभव है क्योंकि हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं उस तरह से गेंदबाजी कर पा रहा हूं जैसे कि मैं करना चाहता हूं। मैंने कुछ शार्ट गेंदें डालीं लेकिन मैं खुश हूं। 
 
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में अंतर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, भारतीय खिलाड़ी स्पिन को बखूबी खेलते हैं। यदि विकेट में टर्न होता तो कुछ मदद भी मिलती लेकिन वे इस तरह की सपाट पिचों पर तो और अच्छा खेलते हैं। (भाषा)   
ये भी पढ़ें
भारत की डीआरएस जोड़ी बनी कोहली-साहा