रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मई 2019 (17:17 IST)

गौतम गंभीर बोले, भारतीय विश्व कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी

गौतम गंभीर बोले, भारतीय विश्व कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी - Gautam Gambhir
मुंबई। क्रिकेट से राजनीति में आए गौतम गंभीर का मानना है कि भारतीय विश्व कप टीम में एक तेज गेंदबाज की कमी है। दो बार की विजेता भारतीय टीम पांच जून को साउथम्पटन में दक्षिण अफ्रीका से पहला मैच खेलेगी। गंभीर ने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय टीम में एक और तेज गेंदबाज की जरूरत है।

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को और सहयोग चाहिए। आप कह सकते हैं कि हरफनमौला हार्दिक पांड्या और विजय शंकर कमी पूरी कर सकते हैं, लेकिन मैं आश्वस्त नहीं हूं। आखिर में टीम संयोजन सही रखना अहम है। विश्व कप विजेता बल्लेबाज ने सीएट क्रिकेट रेटिंग अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2019 में अपने संबोधन के दौरान कहा।

गंभीर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। विश्व कप के बारे में उन्होंने कहा, यह अच्छा टूर्नामेंट होगा क्योंकि सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगीं। इस प्रारूप से हमें सही विश्व चैंपियन मिलेगा और मुझे लगता है कि आईसीसी को आगे भी यही प्रारूप रखना चाहिए। टूर्नामेंट में प्रमुख टीमों के बारे में पूछने पर उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नाम लिया।
ये भी पढ़ें
इमाम-उल-हक़ ने तोड़ा कपिल देव का 36 साल पुराना रिकॉर्ड, बेयरस्टो ने इंग्लैंड को दिलाई जीत