वायनाड। अनुभवी सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और फिर होकर लौटे शिखर धवन राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के छठे दौर के मैच में जीत को तरस रही दिल्ली की पारी का आगाज करेंगे। गंभीर को भारतीय टीम से रणजी मैच खेलने की अनुमति मिल गई है जबकि धवन अंगूठे के फ्रेक्चर से उबर चुके हैं।
मुख्य कोच केपी भास्कर ने बताया, ‘गंभीर और धवन पारी का आगाज करेंगे जबकि उन्मुक्त चंद तीसरे नंबर पर उतरेंगे। हमारे लिए यह 'करो या मरो' का मैच है। हमने अगले तीन में से कम से कम दो मैच जीतने हैं ताकि नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई कर सकें।’(भाषा)