• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. gary steed feels number 1 test rank is special
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (18:10 IST)

न्यूजीलैंड को आईसीसी नंबर 1 टेस्ट टीम बनाने वाले कोच ने टीम के बारे में कहा यह

न्यूजीलैंड को आईसीसी नंबर 1 टेस्ट टीम बनाने वाले कोच ने टीम के बारे में कहा यह - gary steed feels number 1 test rank is special
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड का कहना है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर एक टेस्ट टीम बनना काफी विशेष है।
 
न्यूजीलैंड ने हाल ही में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर एक टीम बनने का गौरव हासिल किया था। न्यूजीलैंड की घरेलू जमीन पर यह लगातार चौथी टेस्ट जीत है जबकि स्टीड के नेतृत्व में घरेलू जमीन पर यह छठी सीरीज जीत है।
 
स्टीड ने कहा, “मेरे ख्याल से इस समय नंबर एक टेस्ट टीम बनना काफी विशेष है। न्यूजीलैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपने समय काफी मेहनत की और मौजूदा खिलाड़ियों ने नंबर एक टीम बनने का गौरव हासिल कर न्यूजीलैंड के लिए इससे पहले तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को गौरवांवित किया है।”
 
उन्होंने कहा, “मुझे इस बात का काफी गर्व है कि खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि हम हमेशा नंबर एक टीम नहीं बने रह सकते। रैंकिंग लगातार बदलती रहती है, इसलिए खिलाड़ियों को अपनी लय बरकरार रखनी है और बेहतर करते रहना है। अभी यह जरुरी है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते रहें।”
 
घरेलू जमीन के अलावा न्यूजीलैंड ने विदेशी जमीन पर भी बेहतर प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड ने यूएई में पाकिस्तान को 2-1 से हराया था जबकि श्रीलंका के साथ 1-1 से सीरीज ड्रा खेली थी। हालांकि स्टीड के नेतृत्व में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।
 
स्टीड ने कहा, “विदेशी जमीन पर जीत हासिल करना मुश्किल होता है। हमने इस बारे में बात की है और हमें पता है कि सभी टेस्ट जीत विशेष होती है लेकिन विदेशी जमीन पर जीतना अलग अनुभव है। हम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे में बेहतर नहीं कर पाए थे लेकिन हमने यूएई और श्रीलंका में बेहतर किया था।”(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित