मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pak coach slams team after 0-2 loss
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (18:05 IST)

न्यूजीलैंड से 0-2 से पिटने के बाद पाक कोच मिसबाह ने दिया यह बयान

न्यूजीलैंड से 0-2 से पिटने के बाद पाक कोच मिसबाह ने दिया यह बयान - Pak coach slams team after 0-2 loss
कराची:पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को लगता है कि हाल में समाप्त हुई टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में न्यूजीलैंड से 0-2 से हारने के बाद उनकी टीम के प्रदर्शन की आलोचना करना गलत नहीं होगा।
 
मिसबाह ने इसी तरह का बयान तब भी दिया था जब इससे पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरों पर हार का सामना करना पड़ा था।
 
मिसबाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा जारी पोडकास्ट में कहा, ‘‘हमारे प्रदर्शन के लिये हम आलोचना किये जाने के हकदार हैं। जब लोग आपसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं और आप ऐसा नहीं करते तो उनका आपकी आलोचना करना गलत नहीं है। ’’
 
मिसबाह ने कहा कि उनकी टीम ने खेल के सभी विभागों में खराब प्रदर्शन किया था।उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिस तरह से पहले टेस्ट में जज्बा दिखाया था, वो बहुत अच्छा था और हर किसी को दूसरे टेस्ट में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे पास श्रृंखला में मैच जीतने के मौके थे लेकिन हमने इसका फायदा नहीं उठाया। ’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या वापस नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बनना है स्मिथ का न्यू ईयर रिसोल्यूशन ?