शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Franchise Owner, PSL, Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 अगस्त 2019 (14:09 IST)

फ्रेंचाइजी मालिक पीएसएल का पांचवां सीजन पाकिस्तान में कराने को राजी हुए

Franchise Owner
कराची। पाकिस्तान सुपर लीग का पांचवां सत्र देश में ही खेला जाएगा क्योंकि फ्रेंचाइजी मालिकों ने क्रिकेट बोर्ड के इस प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।

पेशावर जाल्मी टीम के मालिक जावेद अफरीदी ने कहा कि छह टीमों के मालिकों की सोमवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है कि पीएसएल के मैच कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में खेले जाएं। 
 
इन फ्रेंचाइजी मालिकों की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी और प्रबंध निदेशक वसीम खान से लाहौर में मुलाकात हुई थी। अफरीदी ने कहा, ‘सभी फ्रेंचाइजी पीएसएल में खेलने को राजी है क्योंकि इससे उन्हें भी मुनाफा होगा और घाटे कम होंगे।’ पीएसएल का पांचवां सत्र अगले साल फरवरी मार्च में खेला जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले चार सत्रों के आधे से अधिक मैच यूएई में होने से टीमों को नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर विदेशी खिलाड़ियों को यहां खेलने पर ऐतराज है तो कुछ समझौते करने पड़ेंगे।
 
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी का अगला काम POK को भारत में शामिल करना