सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former Australian captain Steven Smith
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जुलाई 2018 (16:27 IST)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ कैरेबियन लीग से वापसी को तैयार

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ कैरेबियन लीग से वापसी को तैयार - Former Australian captain Steven Smith
सिडनी। निलंबन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयारी शुरू कर दी है और अगले महीने वे कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में शाकिब अल हसन की जगह लेंगे।


दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल टैम्परिंग प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद 1 वर्ष का निलंबन झेल रहे स्मिथ पर अंतरराष्ट्रीय और अपने राज्य क्रिकेट में खेलने की मनाही है लेकिन वे लीग क्रिकेट में खेल सकते हैं और ग्लोबल ट्वंटी-20 कनाडा लीग में खेल चुके हैं।विश्व में अभी भी नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए करार किया है जिसमें वे शाकिब की जगह लेंगे।

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ट्राइडेंट्स के कोच रॉबिन सिंह ने जारी बयान में कहा कि हमारे लिए यह दुख की बात है कि शाकिब टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेंगे लेकिन उनकी जगह अब स्मिथ हमारे पास हैं, जो विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं।

उन्होंने कहा कि स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनियाभर में क्रिकेट खेला है, हमें पूरा यकीन है की ट्राइडेंट्स के लिए स्मिथ बहुत बड़ी सफलता साबित होंगे। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्मिथ दोनों पर 12-12 महीने का प्रतिबंध है। पूर्व उपकप्तान वॉर्नर भी सीपीएल में खेलेंगे और सेंट लुसिया स्टार्स की टीम में डी आर्की शॉर्ट की जगह लेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हॉकी विश्व कप में आयरलैंड पर जीत के लिए उतरेगी महिला हॉकी टीम