• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. first T20 match, Kanpur
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (23:42 IST)

कोहली का विकेट हासिल करना मैच का टर्निंग प्वाइंट : मोर्गन

कोहली का विकेट हासिल करना मैच का टर्निंग प्वाइंट : मोर्गन - first T20 match, Kanpur
कानपुर। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि पहले टी20 मैच में टीम ने इस पूरे दौरे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे वह भारत को सात विकेट से हराने में सफल रही। उन्होंने कहा कि आठवें ओवर में विराट कोहली का विकेट हासिल करना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। 
मोर्गन ने कहा, विराट को आउट करना अहम रहा। गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभाई। उन्हें रनों के लिए  जूझना पड़ा जो हमारे लिए  अच्छा संकेत है। 
 
मोर्गन ने कहा, मुझे लगता है कि यह काफी हद तक संपूर्ण प्रदर्शन था। पहले हमने टास जीता और क्षेत्ररक्षण किया। गेंदबाजों पर थोड़ा दबाव था लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। टाइमल मिल्स और क्रिस जोर्डन ने दिखाया कि उन्हें टीम में क्यों लिया गया है। उन्होंने बेजोड़ प्रदर्शन किया। मोईन अली ने बीच के ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
छेड़छाड़ के आरोप के बाद मेघालय के राज्यपाल ने दिया इस्तीफा