• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fast bowler Stuart Broad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (17:46 IST)

लार्ड्स टेस्ट में स्टुअर्ट ब्राड का खेलना संदिग्ध

लार्ड्स टेस्ट में स्टुअर्ट ब्राड का खेलना संदिग्ध - Fast bowler Stuart Broad
लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को घरेलू काउंटी मैच के दौरान एड़ी में चोट लग गई है जिसके बाद उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्टों की सीरीज के पहले लार्ड्स टेस्ट में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

नाटिंघमशायर और लिसेस्टरशायर के बीच मैच के दौरान वह केवल एक ही ओवर कर सके थे और उन्हें एड़ी में चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। हालांकि 30 वर्षीय गेंदबाज के स्कैन में बड़ी समस्या का पता नहीं चला है लेकिन वे अब अगले सप्ताह काउंटी मैच में नहीं खेलेंगे जो छह जुलाई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे लार्ड्स टेस्ट से ठीक पहले होना है।

नाटिंघमशायर के कोच पीटर मूर्स ने कहा, ब्राड को एड़ी में दर्द है और फिलहाल उन्हें इस स्थिति में खेलने की जरूरत नहीं है। उनकी चोट पर निगरानी रखी जा रही है। वहीं इंग्लैंड के अन्य तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भी चोट के कारण पहले टेस्ट तक फिट नहीं हो पाएंगे। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भी घुटने में समस्या है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ल्यूक रोंची का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास