• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Luke Ronchi, Renunciation
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (17:58 IST)

ल्यूक रोंची का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

ल्यूक रोंची का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास - Luke Ronchi, Renunciation
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ल्यूक रोंची ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। रोंची ऐसे खिलाड़ी हैं जो न्यूजीलैंड के लिए खेलने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए भी खेले थे। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 170 रन रहा था जो उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र शतक है।

36 वर्षीय रोंची ने 2008 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए  चार वनडे और तीन ट्वंटी 20 मैच खेले। वे 2013 में वापस अपने देश न्यूजीलैंड के लिए  खेलने आ गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए  चार टेस्ट, 85 वनडे और 32 ट्वंटी 20 मैच खेले। वे 2015 के विश्वकप के फाइनल में पहुंची कीवी टीम का हिस्सा थे।

रोंची ने चार टेस्टों में 319 रन, 85 वनडे में 1397 रन और 32 ट्वंटी 20 में 359 रन बनाए। उन्होंने विकेट के पीछे टेस्ट मैचों में पांच, वनडे में 117 और ट्वंटी 20 में 29 शिकार किए। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 170 रन रहा था जो उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एकमात्र शतक है। यह शतक उन्होंने 2014-15 में डुनेडिन में श्रीलंका के खिलाफ 99 गेंदों में बनाया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विश्व चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी दीपा करमाकर