शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England won the toss and elected to field first
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मार्च 2021 (19:13 IST)

5वें टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया

5वें टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया - England won the toss and elected to field first
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने एक बार फिर टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मॉर्गन ने फिर हेड कहा और सिक्का फिर हैड ही गिरा। कोहली टेस्ट की तरह टी-20 सीरीज में भी सिर्फ एक ही बार टॉस जीत पाए हैं।

गौरतलब है कि इस सीरीज में अब तक जो भी टीम दूसरी बल्लेबाजी करने उतरी है वह 3 बार मैच जीतने में सफल हुई है। हालांकि सिर्फ एक ही मुकाबल में ओस आई है लेकिन पांचवे मैच में भी ओस आएगी ऐसा अनुमान है। ओस के कारण गेंदबाजी करनी मुश्किल और बल्लेबाजी काफी आसान हो जाती है। 

इंग्लैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है। भारत ने केएल राहुल को ड्रॉप किया है।भारतीय कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ आज ओपनिंग करेंगे। सीरीज में यह चौथी बार है जब भारतीय सलामी जोड़ी बदली जाएगी।अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में यह पहली बार है जब विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली बार सलामी बल्लेबाजी करेंगे।

अपने डेब्यू पारी में 32 गेंदो में 56 रनों की पारी खेल मैन ऑफ द मैच पाने वाले ईशान किशन अभी भी ग्रोइन इंजुरी से ग्रसित हैं और इस फाइनल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को शामिल किया गया है। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपना टी-20 डेब्यू किया था।

दोनों ही टीम आपस में 9-9 टी-20 मैच जीत चुकी हैं जो यह मैच जीतेगी वह दसवां मुकाबला जीत जाएगी। इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतकर अपनी आईसीसी टी-20 क्रिकेट की पहली रैंकिगं को मजबूत करना चाहेगी। वहीं भारत यह सीरीज जीतकर आईसीसी टी-20 विश्वकप से पहले आत्मविश्वास से लबरेज होना चाहेगी।

भारतीय टीम - रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, राहुल चहर,टी नटराजन
 
इंग्लैंड टीम - जेसन रॉय, जोस बटलर, जॉनी बेरेस्टो, डेविड मलान, इयॉन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद, मार्क वुड
ये भी पढ़ें
टी-20 में पहली बार रोहित-विराट ने की ओपनिंग, 6 ओवर में जड़े 60 रन