सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. england vs india test england happy ravindra jadeja only played last game paul farbrace
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (14:54 IST)

इंग्लैंड के कोच बोले, शुक्र है कि जडेजा ने सिर्फ आखिरी टेस्ट खेला

इंग्लैंड के कोच बोले, शुक्र है कि जडेजा ने सिर्फ आखिरी टेस्ट खेला - england vs india test england happy ravindra jadeja only played last game paul farbrace
लंदन। इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल फारब्रास ने कहा कि भारत का रवींद्र जडेजा बेहतरीन क्रिकेटर है और उन्हें खुशी है कि वह सिर्फ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला। जडेजा ने आठवें नंबर पर उतरकर नौवां अर्द्धशतक जमाते हुए भारत को पहली पारी में छह विकेट पर 160 रन से 292 रन तक पहुंचाया।
 
 
फारब्रास ने कहा कि उन्हें साझेदारी बनने से पहले एक जीवनदान मिला। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए शानदार पारी खेली। वह काफी प्रतिभाशाली और खतरनाक क्रिकेटर है। हमें खुश होना चाहिए कि वह आखिरी ही मैच में खेलें।
 
कोच ने कहा कि क्रिकेटप्रेमियों और इंग्लैंड के क्रिकेट समुदाय को उम्मीद होगी कि एलिस्टेयर कुक अपनी आखिरी टेस्ट पारी में शतक जमाए। उन्होंने कहा कि अगर वह शतक जमा पाते हैं तो यह शानदार होगा। वह दर्शकों से मिल रहे प्यार का लुत्फ ले रहे हैं और लंबी पारी खेलना चाहेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चार देशों के अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट में भारत की फ्रांस के हाथों हार