शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England veteran cricketer Bob Willis dies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 दिसंबर 2019 (14:27 IST)

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर Bob Willis का निधन

इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर Bob Willis का निधन - England veteran cricketer Bob Willis dies
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1981 में इंग्लैंड को हेडिंग्ले टेस्ट में नाटकीय जीत दिलाने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज बॉब विलिस का निधन हो गया। विलिस के परिवार ने यह घोषणा की। वह 70 बरस के थे।
 
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान विलिस ने 90 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 25.20 की औसत से 325 विकेट हासिल किए। वह 300 से अधिक टेस्ट  विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के 5 गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 1984 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।
 
विलिस ने 1981 एशेज श्रृंखला में सुर्खियां बटोरी थी जब हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट में उन्होंने 43 रन पर 8 विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
 
विलिस को 3 साल पहले प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था और पिछले दो महीने से उनके स्वास्थ्य में काफी गिरावट आई थी। हाल में हुए स्कैन में खुलासा हुआ था कि उनका कैंसर बढ़ गया है।
 
विलिस परिवार ने बयान में कहा कि हमारे प्रिय बॉब को गंवाने से हमारा दिल टूट गया है जो शानदार पति, पिता, भाई और दादा थे। इंग्लैंड  एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शोक जताते हुए कहा कि वह जिसको भी जानते थे उस पर उन्होंने बड़ा प्रभाव डाला और हमें उनकी कमी खलेगी। उन्हें उनके असाधारण करियर के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। 

फोटों साभार ट्विटर
ये भी पढ़ें
T20 विश्व कप 2020 के लिए टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की निगाहें राहुल और पंत पर टिक सकती है