• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England and Wales Cricket Board
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2020 (15:13 IST)

इंग्लैंड में 11 जुलाई से मनोरंजक क्रिकेट की वापसी

इंग्लैंड में 11 जुलाई से मनोरंजक क्रिकेट की वापसी - England and Wales Cricket Board
लंदन। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से हरी झंडी मिलने के बाद 11 जुलाई से मनोरंजक क्रिकेट को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। ईसीबी के एक बयान में कहा गया है कि मनोरंजक क्रिकेट से संबंधित ब्रिटेन सरकार की यह घोषणा मौजूदा समय में केवल इंग्लैंड में लागू होगी। 
 
बयान के मुताबिक, ‘ईसीबी इस बात से प्रसन्न है कि ब्रिटेन सरकार ने शनिवार 11 जुलाई से इंग्लैंड में मनोरंजक क्रिकेट की वापसी के लिए मंजूरी दे दी है।’ 
 
बयान के मुताबिक, ‘सरकार के इस नए फैसले से ईसीबी को मनोरंजक क्रिकेट के वापसी को लेकर तैयार किए गए खाके के मुताबिक तीसरे से चौथे चरण में जाने में मदद मिलेगा। इसके मुताबिक स्वच्छता और सामाजिक दूरी के नियमों के साथ इंग्लैंड में प्रतिस्पर्धी मुकाबले हो सकेंगे।’ 
 
प्रधानमंत्री जॉनसान से इससे पहले कहा था कि वह इस मुद्दे पर फैसला ‘वैज्ञानिक परामर्श’ के बाद करेंगे। शुक्रवार को हालांकि उन्होंने देश में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट शुरू करने की अनुमति दे दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी राजस्व अनुमानों पर सहमत