शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dwayne Bravo, IPL, Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 मार्च 2018 (21:15 IST)

ब्रावो ने प्रदर्शन में निखार का श्रेय एमएस धोनी को दिया

ब्रावो ने प्रदर्शन में निखार का श्रेय एमएस धोनी को दिया - Dwayne Bravo, IPL, Mahendra Singh Dhoni
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने ‘डेथ ओवरों के विशेषज्ञ’ के रूप में विकास का श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को देते हुए कहा कि ऐसा कप्तान के उन पर जताए गए भरोसे के कारण ही हो पाया। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो ने कहा, उन्होंने मेरे ऊपर काफी भरोसा, विश्वास दिखाया।


ब्रावो ने कहा कि मैंने हमेशा अभ्यास सत्र में धोनी को गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है क्योंकि वह खेल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक है और मैं उसे गेंदबाजी करके खुद को चुनौती देता हूं। सीएसके की वेबसाइट ने ब्रावो के हवाले से कहा, मैं हमेशा उन्हें एक स्थिति देता हूं और कभी वह जीतते है और कभी मैं।

ब्रावो ने साथ कही कहा कि धोनी खिलाड़ियों को खुद को जाहिर करने और अपनी गलतियों से सीखने का मौका देते हैं। आईपीएल-11 से पहले ब्रावो सीएसके की टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं।

ब्रावो 2011 से 2015 के बीच सीएसके की टीम का हिस्सा रहे और इस दौरान उन्होंने 706 रन बनाने के अलावा 79 विकेट हासिल किए। उन्होंने सर्वाधिक विकेट हासिल करने के लिए दो बार पर्पल कैप का पुरस्कार भी जीता। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फेसबुक चुनाव आयोग का सोशल मीडिया पार्टनर बना रहेगा