• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. DRI seized expensive watches from Krunal Pandya
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (18:36 IST)

मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने क्रुणाल पांड्या के पास से जब्त कीं महंगी घड़ियां

मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने क्रुणाल पांड्या के पास से जब्त कीं महंगी घड़ियां - DRI seized expensive watches from Krunal Pandya
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के पास मिली मंहगी घड़ियों के कारण उन्हें गुरुवार रात मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए रोक लिया था।
 
डीआरआई ने शुक्रवार को जारी किए अपने बयान में कहा, क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को मुंबई हवाई अड्डे पर रोका गया था और उनके पास से महंगी घड़ियां मिली थीं। डीआरआई मानकों और गैर-आवर्ती प्रकार के लिए ये छोटा मामला था। ऐसे में सामान्य प्रचलन के अनुसार मामले को हवाई अड्डे के कस्टम विभाग को सौंप दिया गया था।
 
आईपीएल विजेता मुंबई के सदस्य क्रुणाल गुरुवार रात दुबई से भारत लौटे थे। उन्हें अवैध सोना लाने के शक में मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोककर पूछताछ की गई और उनके सामान की तलाशी ली गई।

क्रुणाल के पास से कुछ कीमती समान मिले हैं, जिसमें महंगी घड़ियां शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिसे डीआरआई ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क इकाई को सौंप दिया और क्रुणाल को जाने दिया।
 
नियमों के अनुसार पांड्या को कस्टम ड्यूटी के रूप में इसकी कीमत का करीब 38 प्रतिशत मूल्य चुकाना होगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
त्योहारी मांग बढ़ने से सोना 241 रुपए चढ़ा, चांदी 161 रुपए चमकी