मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Double Delight for David Warner as test ton drought ends after three years
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (15:38 IST)

3 साल के सब्र का फल बहुत मीठा, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा डेविड वॉर्नर ने

3 साल के सब्र का फल बहुत मीठा, 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा डेविड वॉर्नर ने - Double Delight for David Warner as test ton drought ends after three years
मेलबर्न: मेलबर्न 27 दिसंबर (वार्ता) अपने करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने का करिश्मा करने वाले आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं।करीब तीन साल से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज वार्नर के बल्ले से मंगलवार को दोहरा शतक निकला।

बाक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के साथ ही वार्नर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गये। वार्नर से पहले इंग्लैंड के जो रूट ने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ कर कीर्तिमान स्थापित किया था। रूट में पिछले साल भारत के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाया था।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वार्नर ने 16 चौके और दो छक्कों की मदद से यह कीर्तिमान बनाया। यह उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर का 25वां टेस्ट शतक था। इसके साथ ही उन्होने टेस्ट करियर में आठ हजार रन भी पूरे कर लिये। टेस्ट क्रिकेट में उनका एक पारी में सर्वाधिक स्कोर 335 नाबाद रन है। 36 साल के वार्नर ने अपने 100वें एक दिवसीय मैच में भी शतक जमाया था।
 
एक दिवसीय मैचों में वह 19 शतक लगा चुके है जबकि टी-20 में उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन नाबाद है। इस तरह वह अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 45 शतक लगा चुके है जो सचिन तेंदुलकर के टेस्ट शतकों के बराबर है।

100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बने

डेविड वॉर्नर अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन मंगलवार को यहां रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 200 रन बनाए। यह उनका टेस्ट क्रिकेट में जनवरी 2020 के बाद पहला शतक है।
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वॉर्नर से पहले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने थे। पोंटिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2006 में सिडनी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
 
पोंटिंग ने तब दोनों पारियों में शतक (120 और नाबाद 143 रन) बनाए थे। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (218) ने फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ चेन्नई में यह कारनामा किया था।
 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 100 मैच कॉलिन कॉउड्रे ने खेले थे और उन्होंने इसमें इसमें शतक भी जड़ा था। उनके बाद जावेद मियांदाद, गार्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम उल हक, पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, रूट और वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया।
वॉर्नर ने 81वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर बनी टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की अव्वल ऑलराउंडर