गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik returns to the old house ie commentary box
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (17:34 IST)

मैदान से फिर कमेंट्री बॉक्स में लौटेंगे दिनेश कार्तिक, BGT से ही हुआ था करियर शुरु

मैदान से फिर कमेंट्री बॉक्स में लौटेंगे दिनेश कार्तिक, BGT से ही हुआ था करियर शुरु - Dinesh Karthik returns to the old house ie commentary box
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में होने वाली है जिसके लिए दोनों ही टीमों ने जमकर तैयारियां करना शुरू कर दिया है।

2004 के बाद से ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेट टीम भारत में कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में  नाकामयाब रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है।  भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए यह सीरीज जितनी ही होगी,वहीँ, दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम,ऑस्ट्रेलिया भी इस सीरीज को जितने में अपनी पूरी जी जान लगा देगी। इन्ही तैयारियों के बीच भारतीय सीनियर विकेट कीपर/बल्लेबाज़, दिनेश कार्तिक ने अपने फेन्स को चिढ़ाते हुए ट्वीटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा “मैंने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और अब यह फिर से होने जा रहा है।" इस ट्वीट के सामने आते ही क्रिकेट फेन्स को लगा कि शायद दिनेश कार्तिक हमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैचों में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं लेकिन यह ट्वीट उनकी ऑफ फील्ड ड्यूटी से सम्बंधित था।

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स ने इस सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक को कमेंटेटर के तौर पर चुना है।  वे हमें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मैचों के बीच कमेंटेटर की भूमिका निभाते नज़र आएँगे। वे पहली बार किसी टेस्ट मैच में कॉमेंट्री कर रहे हैं, यही वजह है कि उन्होंने इसे अपना दूसरा डेब्यू बताया है।
दिनेश कार्तिक कई समय से कमेंट्री बॉक्स में थे लेकिन आईपीएल 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब वह टी-20 विश्वकप की टीम में शामिल हुए। हालांकि कुछ खास ना कर पाने और उम्र बढ़ जाने के कारण उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब वह वापस अपने पुराने घर यानि कि कमेंट्री बॉक्स में दिखेंगे।
 
IND vs AUS (BGT) के कमेंटेटर:
सुनील गावस्कर
मुरली कार्तिक
दिनेश कार्तिक
अजीत अगरकर
हर्षा भोगले
मैथ्यू हेडन
संजय मांजरेकर
ये भी पढ़ें
India vs Australia Test Series : प्यार के महीने में शुरू हो रही है साल की सबसे बड़ी जंग