• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik, ECC Champions Trophy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2017 (00:09 IST)

मनीष पांडे की जगह लेंगे दिनेश कार्तिक

मनीष पांडे की जगह लेंगे दिनेश कार्तिक - Dinesh Karthik, ECC Champions Trophy
नई दिल्ली। ईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल बल्लेबाज मनीष पांडे की जगह लेंगे। कार्तिक का घरेलू सत्र और आईपीएल 10 में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने दिनेश कार्तिक को चुना है। 
           
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार रात जारी एक बयान में बताया कि मनीष पांडे को अभ्यास के दौरान बाएं बगल में खिंचाव आ गया था जिससे वे चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए  हैं। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने मनीष पांडे की जगह लेने के लिए दिनेश कार्तिक को चुना है। 
            
दिनेश कार्तिक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रखे गए पांच वैकल्पिक खिलाड़ियों में शामिल थे और अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्‍यीय टीम में जगह मिल गई है। कार्तिक का घरेलू सत्र और आईपीएल 10 में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था। इस विकेट कीपर बल्लेबाज को बेहतरीन घरेलू प्रदर्शन की बदौलत ही पांच वैकल्पिक खिलाड़ियों में जगह मिल पाई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कबड्डी फेडरेशन कप का आगाज, मप्र की जीत से शुरुआत