गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (21:12 IST)

युवा पंत पर भारी पड़ा कार्तिक का अनुभव और ले उड़े विश्व कप का टिकट

Dinesh Karthik। युवा पंत पर भारी पड़ा कार्तिक का अनुभव और वे विश्व कप का टिकट ले उड़े - Dinesh Karthik
मुंबई। कुछ महीने पहले तक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विश्व कप टीम के लिए दावा पक्का माना जा रहा था लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक का दबाव में खेलने का अनुभव पंत पर भारी पड़ गया और वे विश्व कप का टिकट ले उड़े।
 
कार्तिक को भारतीय विश्व कप टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है और जरूरत पड़ने पर वे विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में अंतिम एकादश में खेल सकते हैं।

हालांकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पंत को विश्व कप टीम में रखने की वकालत की थी लेकिन चयन समिति ने कार्तिक के अनुभव पर भरोसा किया।
 
कार्तिक वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले साल निदहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का मारकर भारत को खिताबी जीत दिलाई थी।

चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने विश्व कप टीम की घोषणा करते हुए कहा कि कार्तिक दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने के अनुभव के चलते चयनकर्ताओं की पसंद बन गए। हालांकि पंत कुछ समय पहले तक भारतीय कप्तान विराट कोहली की भी पसंद माने जा रहे थे।
 
प्रसाद ने कहा कि यदि प्रमुख विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हो जाते तो पंत या कार्तिक में से किसी एक को अंतिम एकादश में खेलना था, ऐसी स्थिति में और महत्वपूर्ण मैचों में दबाव झेलने के लिए कार्तिक एक बेहतर खिलाड़ी थे। यही कारण थे कि हमने उन्हें चुना।

पंत में भरपूर प्रतिभा है और उनके पास आगे भी समय है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंत विश्व कप टीम में जगह नहीं बना सके। हमें कार्तिक को दबाव में टीम को मैच जिताते देखा है और यही बात उनके पक्ष में गई।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में नंबर 4 पर रायुडु की जगह नहीं बन पाने के प्रसाद ने गिनाए कारण