रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. dilip sardesai google doodle indian cricketer 78th birthday
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 अगस्त 2018 (09:47 IST)

गूगल ने डूडल के जरिए भारतीय क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई को उनके 78वें जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि

गूगल ने डूडल के जरिए भारतीय क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई को उनके 78वें जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि - dilip sardesai google doodle indian cricketer 78th birthday
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी दिलीप सरदेसाई का आज 78वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन पर गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। दिलीप सरदेसाई का जन्म 8 अगस्त 1940 को गोवा में हुआ था, वह गोवा के पहले ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेला था। उन्होंने भारत के लिए कुल 30 टेस्ट मैच खेले।
 
 
दिलीप सरदेसाई को स्पिन बॉलिंग के खिलाफ भारत का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज माना जाता था। सरदेसाई ने 1959 में स्कूल टूर्नामेंट में शानदार 435 रन बनाकर क्रिकेट जगत में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सरदेसाई ने 449 रन बनाए थे। आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 79-87 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया यह मैच ड्रॉ कराने में सफल रही थी।
 
सरदेसाई ने कुल 30 टेस्ट मैच में 2001 रन बनाए थे और उनका बल्लेबाजी औसत 39.23 था। इस दौरान उन्होंने कुल 5 शतक और 9 अर्द्धशतक लगाए थे। पांच में से दो शतक को उन्होंने दोहरे शतक में भी तब्दील किया था। उनका उच्चतम स्कोर 212 रन था, जो उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन के सबीना पार्क में बनाया था।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 212 रनों की पारी को उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिना जाता है। उनकी यह पारी इतिहास में दर्ज है। सरदेसाई ने अपने पूरे टेस्ट क्रिकेट करियर में सिर्फ दो छक्के मारे थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी के 179 मैचों की 271 पारियों में 41.75 की औसत से कुल 10230 रन बनाए और 25 शतक और 56 अर्द्धशतक जड़े।
 
2 जुलाई 2007 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। चेस्ट इंफेक्शन के बाद उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली थी।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : सचिन की भारतीय कप्तान कोहली को सलाह- अपने दिल की सुनो