• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner Australia opener
Written By
Last Modified: ब्रिसबेन , बुधवार, 22 नवंबर 2017 (18:43 IST)

गले की चोट के बावजूद पहला एशेज टेस्ट खेलेंगे वॉर्नर

गले की चोट के बावजूद पहला एशेज टेस्ट खेलेंगे वॉर्नर - David Warner Australia opener
ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर गले की चोट के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ कल से शुरू हो रहा पहला टेस्ट खेलेंगे। उपकप्तान वॉर्नर को इस सप्ताह अभ्यास के दौरान कैच लपकते हुए गर्दन में चोट लगी थी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने हालांकि कहा कि उनकी स्थिति में सुधार आया है।
 
उन्होंने कहा कि वे आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं और खेलने को तत्पर भी। चोट लगना खेल का हिस्सा है। उसकी हालत में सुधार आया है और उम्मीद है कि मैच के समय तक वे शत-प्रतिशत फिट हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें
साइना दूसरे दौर में, कश्यप और सौरभ हांगकांग में हारे